राजस्थान : संदिग्ध हालत में हुई चौकीदार की मौत, बीड़ी पीते-पीते ही चली गई जान

By: Ankur Sun, 01 Nov 2020 7:53:49

राजस्थान : संदिग्ध हालत में हुई चौकीदार की मौत, बीड़ी पीते-पीते ही चली गई जान

बरौनी-सोहला गांव के बीच फोरलेन हाईवे पर एक होटल का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माणाधीन होटल में चौकीदार की संदिग्ध मौत होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का सआदत अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पृथम दृष्टया हार्ट अटैक मौत का कारण माना जा रहा है। बोखण्डी खुर्द गांव निवासी कजोड़ कीर (55) होटल पर रात को चौकीदारी का काम करता है। अन्य दिनों की तरह शनिवार शाम को भी वह घर से निर्माणाधीन होटल पर चौकीदारी करने गया था। रविवार सुबह जब निर्माण कार्य कराने वाला ठेकेदार व लेबर आई तो कजोड़ अचेत अवस्था में मिला।

इसकी सूचना उसके परिजनों, होटल मालिक व पुलिस को दी। परिजन व बरौनी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को सआदत अस्पताल ले आई। यहां डॉक्टर ने कजोड़ को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई कालू कीर ने बरोनी थाना में घटना की रिपोर्ट दी।

पोस्टमार्टम के दौरान प्रारंभिक जानकारी में कजोड़ के हार्ट अटैक आने का संदेह जताया जा रहा है। वह जब अचेतावस्था में मिला तब उसके हाथ में बीड़ी थी तथा उसके शरीर पर चोट के भी कोई निशान नहीं थे। निर्माणाधीन होटल में काम करने वालों में उसके रिश्तेदार, गांववासी ही हैं। इनके अनुसार कजोड़ दिन में अपने गांव स्थित घर आ जाता था व रात को निर्माणाधीन होटल में चौकीदारी करता था। मृतक के दो बेटियां हैं। इनमें एक की वह शादी कर चुका है।

ये भी पढ़े :

# जम्‍मू-कश्‍मीर: 3 बीजेपी नेताओं की हत्या का मास्टरमाइंड ढेर, एक अन्‍य आतंकी गिरफ्तार

# जयपुर : भीषण आग को बुझाने में लगी 20 दमकलों की गाड़ियां, लाखों का माल जलकर हुआ राख

# सरकारी बैंक में लगी नौकरी तो युवक ने दे दी जान, सुसाइड नोट में बताई वजह

# ट्रेन पैसेंजर्स को लगेगा तगड़ा झटका, दोगुनी प्‍लेटफॉर्म टिकट और यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी भारतीय रेलवे

# मानवता शर्मसार : मां-बेटी ने पहले गर्भवती महिला की करी हत्या फिर पेट फाड़ कर बच्चे को निकाला बाहर

# उत्तरप्रदेश : किन्नर बताकर दिया चोरी को अंजाम, बच्चे को दुआ देने के बहाने सोने की चेन ले उड़े

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com